भारतीय सेना को समर्पित
* सैन्य गीत *
साहस दृढ़ता शौर्य वीरता, ये दुनिया ने मानी है ।
हम भारत के वीर सिपाही, अपनी यही कहानी है ।।
सेवा का संकल्प लिए हम, पवन वेग से चलते हैं
हम डिफफेंस के नौजवान हैं, तूफानों में पलते हैं
आग रहे, भूकंप रहे या, कोई भी विपदा आए
घोर संकटों को भी हमने, सहज भाव से निपटाए
कर्तव्यों को सदा निभाया, हरदम दी कुर्बानी है ।।
हम भारत के वीर सिपाही, -
सदा सुरक्षा हम करते हैं, तभी सुरक्षित जन-जन
भारत के हैं वीर सिपाही, करते अर्पित तन-मन
मातृभूमि की सेवा में ये, हमने दी कुर्बानी है
कभी आँख में ज्वाला है तो, कभी आँख में पानी है
वर्ण, धर्म है भले अलग पर, हर दिल हिंदुस्तानी है ।।
हम भारत के वीर सिपाही, -
-!
भारत माता के बेटे हैं, ये होते हैं बलिदानी
हर मौसम में डटे हुए हैं, सीमा पर जो सेनानी
बंकर में बैठे गन ताने, शेर दिलों की टोली है
इसी तरह मनती दीवाली, ईद, लोहड़ी, होली है
कठिन क्षणों में धैर्य वीरता, अपनी सहज निशानी है ।।
हम भारत के वीर सिपाही,
-: रचनाकार :-
डॉ. सुरेश पैगवार जनसंपर्क विभाग
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
No comments:
Post a Comment